बिजनौर, सितम्बर 18 -- बास्टा क्षेत्र के रसूलपुर नंगला सहित 12 से अधिक गांवों के ग्रामीण लंबे समय से चांदपुर डिपो से बिजनौर वाया बास्टा-चांदपुर रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन तमाम प्रयासों और कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद अब तक बस संचालन की शुरुआत नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इस मांग को हरी झंडी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि इस बस सेवा के शुरू होने से आसपास के गांव रसूलपुर नंगला, बास्टा, चान्दपुर सहित अन्य दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल सकती है। छात्रों, बुजुर्गों, सहित कामकाज करने वाले लोगों को जिला मुख्यालय व अन्य शहरों से जोड़ने में यह बस मार्ग बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।इस मुद्दे को लेकर कई बार क्...