हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना पुल पर महोबा डिपो की बस खराब होने से कानपुर- सागर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। बस में करेंट न आने के कारण जाम में फंसे लोगों ने किसी तरह से बस को धक्का मारकर पुल पार कराया। जिसके बाद जाम खुल सका। जाम की सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहनों का संचालन हो सका। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे कानपुर-सागर नेशनल हाईवे स्थित यमुना पुल पर हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रही महोबा डिपो की बस में खराबी आ गई। बस में करेंट न आने के कारण यात्रियों से भरी बस पुल पर खड़ी हो गई। चालक ने बस स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया लेकिन बस चालू नही हो सकी। पुल पर बस खड़ी होने से कुछ ही देर में कानपुर-सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लगना शुरू हो गया और देखते ही देखते हालात यह हो गए कि ...