शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में हरदोई बाई पास चौराहे पर रोडवेज बस खराब होने के कारण लगभग दो घंटे लंबा जाम लग गया। इसी दौरान मुरादाबाद क्षेत्र के एक एमएलसी अपनी गाड़ी से उस मार्ग से गुजर रहे थे। जाम में फंसी एमएलसी की गाड़ी बैक करते समय पीछे खड़े ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद एमएलसी का पारा हाई हो गया और उन्होंने ई-रिक्शा चालक को देख लेने की धमकी दे डाली। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन किसी अन्य कार्य से कुछ दूरी पर थे, इसलिए वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश चंद्र को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने बमुश्किल एमएलसी को शांत किया और ई-रिक्शा चालक को थाने ले जाकर रिक्शा सीज कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आगे से ऐसे मामलों में अनुशासन बनाए रखने और स्थिति को संभा...