हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। ओवर ब्रिज पर रोडवेज बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। चालक से जैसे-तैसे उस पर काबू पाया। लोग बाल-बाल बचे। महिला थाने के बाद बस को रोक लिया गया। मंगलवार की दोपहर को एक अलीगढ़ की ओर से अलीगढ़ डिपो की एक रोडवेज बस आ रही थी। शहर की ओर ओवर ब्रिज के उतार पर अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए। रोडवेज बस ने स्कूटी और एक 108 एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। बीच सड़क जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस स्कूटी चालक और बस चालक को अपने साथ कोतवाली ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस के ब्रेक फेल हो गए थे, अगर बस तेज रफ्तार पर होती तो बड़ा हादसा होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...