बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के पिसनहारी गांव के रहने वाले रोडवेज में परिचालक ललित कुमार से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ललित ने बताया कि 12 अक्तूबर की सुबह ड्यूटी पर जाते समय रिंकी पुत्री नंद किशोर, खेमकरन, महेंद्रपाल पुत्रगण त्रिवेणी और गौरव पुत्र नंद किशोर ने उसकी गाड़ी रोककर गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे और सरिये से ललित पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...