नोएडा, जून 18 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सोमवार शाम रोडवेज बस से उतरते समय पहियों के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई के साथ बांदा से नोएडा आ रहा था। उसके बड़े भाई ने बस चालक के खिलाफ केस केस दर्ज कराया है। जिला मैनपुरी के गांव बसैत निवासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका छोटा भाई मनोज कुमार और चचेरा भाई मुनीश चंद्र 16 जून को गांव से नोएडा आ रहे थे। शाम के समय वह रोडवेज बस से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एसजेएम अस्पताल के पास उतर रहे थे। बस से मुनीश चंद्र उतर चुका था, जबकि भाई मनोज बस के पायदान पर ही था, तभी चालक ने बस चला दी। मनोज बस के पायदान से गिरकर पिछले पहियों के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मुनीश चंद्र ने अपन...