नोएडा, फरवरी 2 -- - छपरौली कट के पास उतरते समय बस चलाने से 20 दिसंबर को हुआ था हादसा - मृतक की पत्नी ने थाना एक्सप्रेसवे में बस के चालक पर दर्ज कराया केस नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने रोडवेज बस के चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिला एटा के गांव नगरिया की रहने वाली महिला इंडिया ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में रहती हैं। उन्होंने बताया कि पति जय प्रकाश 20 दिसंबर 2024 को अपने बुजुर्ग माता-पिता को देखने एटा गए हुए थे। वहां से लौटते समय वह उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में बैठे थे। शाम करीब पांच बजे वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे...