अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, जट्टारी। कस्बा जट्टारी के अलीगढ पलवल मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी से लगभग 50-80 मीटर आगे अलीगढ़ से पलवल की ओर हरियाणा रोडवेज के अचानक टायर जाम होने के कारण बस ख़राब हो गयी। बताया जाता है कि अचानक बस के पहिये जाम होने के कारण बस आगे-पीछे नहीं हो सकी। बस के अचानक ख़राब होने से बस में सवार सवारियां को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बस के मुख्य बाजार में खराब हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिसके चलते राहगीरों को भी खासी परेशानी हुई। हालांकि, बस चालक व परिचालक ने काफी कोशिश की लेकिन शुरुआत में कामयाबी नहीं मिली। बस खराब होने की सूचना पर कस्बा पुलिस ने धीमे धीमे दोनों तरफ की लाइन चलवाई लेकिन अलीगढ़ से पलवल की तरफ आने जाने वाले वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। जाम ...