मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर कुंदरकी बाईपास पर एक रोडवेज बस के ओवरटेक करने के दौरान दो कारें आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक कार चालक को मामूली चोट आई है। वहीं हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही। कुंदरकी बाईपास पर जैतपुर पट्टी के पास देर शाम एक कार दिल्ली से चंदौसी जा रही थी। कार में एक महिला बच्चे समेत तीन लोग सवार थे। वहीं दूसरे कार बिलारी से मुरादाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें दो लोग सवार थे। इस दौरान एक रोडवेज के द्वारा ओवरटेक करने के दौरान दो कारें अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गईं। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे...