मऊ, दिसम्बर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। इस समय चल रहे शादी विवाह के मौसम में रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्थानीय रोडवेज पर यात्रियों को सीट नहीं मिलने के चलते काफी परेशान होना पड़ा। बसें पहले से ही भरकर आ रही थी। जिसके चलते कई घंटों यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक महिला यात्रियों को बस में चढ़ने के लिए भारी दिक्कत उठानी पड़ी। यात्रियों ने मांग किया है की शादी विवाह एवं मांगलिक कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अतिरिक्त मार्गों पर बस चलाएं। सहायक यातायात निरीक्षक रामवृक्ष यादव एवं राम विजय सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें भी लगाई जाती हैं, लेकिन अभी गोविंद दशमी के मेले को लेकर इन स्थानों पर अतिरिक्त बस लगा दी गई है। ताकि परिवार के साथ गोविंद दशमी मेला जाने वाल...