शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- शाहजहांपुर रोडवेज की टक्कर से खुटार में अटल चौक चौराहा पर स्थित विराजमान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की रेलिंग टूट गई। गनीमत रही कि स्थापित रखी प्रतिमा चपेट में आने से बच गई। चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोडवेज बस चालक को मौके पर पकड़ लिया। रेलिंग टूट जाने को लेकर पूछताछ की। यह मामला शुक्रवार दिन के करीब 11:30 बजे का है। इसके बाद पुलिस ने चालक से बस लेकर थाने चलने को कहा। बाद में चालक ने बस को थाने के गेट पर आकर खड़ा कर दिया। चालक ने पुलिस को बताया कि भीड़ के चलते बस की साइड रेलिंग में लग गई। जिससे रेलिंग का एक तरफ का हिस्सा टूट गया। नुकसान में जितना खर्चा आयेगा। भरपाई कर दी जाएगी। बाद में पुलिस ने नाम, पता लेने के बाद चालक को छोड़ दिया। उधर, करीब एक से डेढ़ घंटे तक बस थाने के बाहर खड़ी रही। इस...