कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता परिवहन निगम की बस में तैनात एक महिला परिचालक के साथ मंगलवार की शाम छेड़खानी की गई। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए बस मंझनपुर-प्रयागराज रुट पर नहीं चलने देने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महोबा जिले की एक महिला ने बताया कि वह परिवहन निगम के प्रयागराज डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है। पीड़िता की मानें तो मंगलवार की शाम वह बस पर सवार होकर सवारियों का टिकट काटते हुए प्रयागराज से मंझनपुर आ रही थी। रास्ते में प्राइवेट बस पर सवार लोगों ने कई बार ओवरटेक किया। मंझनपुर क्षेत्र में चार युवकों ने ओवरटेक कर बस को रोक लिया। इसके बाद निगम की बस की महिला परिचालक के साथ छेड़खानी की। उसे जानलेवा धमकी देते हुए कहा कि बस प्रयागराज-मंझनपुर रूट पर नहीं चलने दी जाएगी। पीड़िता...