बस्ती, नवम्बर 6 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के भदोही गांव के सामने अज्ञात रोडवेज की बस ने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक हाइवे पर लगभग 50 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। बाइक चला रहे युवक अतुल कुमार (25) पुत्र पप्पू निवासी जीजी रामपुर लजघटा, हर्रैया की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार अयोध्या से मजदूरी कर वापस घर आ रहे थे। रामघाट स्थित एक ठेकेदार के साथ यह लोग पेंटिंग का काम करते थे। काम से वापस आते समय हादसा हुआ। मौके पर जुटे लोगों ने छावनी पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शशि शेखर सिंह और हेड कांस्टेबल विक्रांत ने शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को सरकारी वाहन से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। घायलों...