हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई। हरदोई सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार दुकानदार को टक्कर मार दी। इससे दुकानदार की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मोहल्ला चंदीपुरवा निवासी शिवम गुप्ता अपने छोटे भाई गोपी गुप्ता के साथ सीतापुर रोड पर कोतवाली देहात क्षेत्र में निकट जीडीसी के पास सृष्टि मिष्ठान की दुकान चलाते थे। छोटे भाई गोपी ने बताया कि शिवम शुक्रवार सुबह समय करीब 10:30 बजे स्कूटी से घरेलू गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के सीतापुर रोड पर ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे शिवम गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्प...