बरेली, नवम्बर 18 -- भमोरा। बरेली-बदायूं रोड पर एक रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव चकरपुर के रामदास लोधी ने बताया कि उसके परिवार का महेन्द्र उर्फ बड्डे राजपूत उम्र 25 वर्ष बुखार से पीड़ित था। वह सोमवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद दवा लेने घर से साइकिल से गया। वह बरेली-बदायूं रोड के खेड़ा में यादव ढाबा के सामने डिवाइडर कट की ओर पहुंचा, उसी समय बरेली से तेज गति से आई रोडवेज बस ने महेन्द्र की साइकिल को टक्कर मार दी। मजदूर की साइकिल बस के नीचे घुस गई और चोट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महेन्द्र को घायल जानकर अस्पताल भेज दिया, उसकी साइकिल और बस को कब्जे में ले लिया। मजदूर बाजार में पल्लेदारी करता था। वह पत्नी सुनीता दो बेटियों संग रहता था...