मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना जैंत के अंतर्गत हाइवे पर आटस मोड़ के समीप बुधवार सुबह दिल्ली की ओर से आ रही बस की टक्कर से साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। गांव जैंत निवासी हुक्मसिंह (54) वृंदावन में चौकीदारी करके परिवार का पालन कर रहे थे। बुधवार सुबह ड्यूटी करने के बाद वह साइकिल से घर वापस आ रहे थे। हाइवे पर आटस मोड़ के समीप रोडवेज बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार में टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल को उपचार के लिये भिजवाया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज बस चालक की तलाश कर रही है। हुक्म सिंह की मौत की जानकारी होने...