मैनपुरी, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे हुआ। किशोर अपनी साइकिल की रिपेयरिंग कराने के लिए घिरोर गया था। घटना के बाद लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया। मृतक घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हाल निवासी 17 वर्षीय रचित पुत्र कुलदीप कुमार ने तीन दिन पहले ही नई साइकिल खरीदी थी। गुरुवार की सुबह वह साइकिल की रिपेयरिंग कराने घिरोर डालगंज स्थित सीताराम मार्केट के पास आया था। मरम्मत कराने के बाद जैसे ही रचित साइकिल लेकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था। तभी मैनपुरी की तरफ से आ रही मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस संख्या (यूपी 78 एलएन 1543) ने उसके टक्कर मार दी। जिससे रचित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके...