गंगापार, नवम्बर 11 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी तिराहे के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और आठ वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। नगर पंचायत शंकरगढ़ पटहट रोड निवासी प्रदीप द्विवेदी उर्फ कल्लू (28) पुत्र माता प्रसाद द्विवेदी, अपनी पत्नी रचना द्विवेदी (25) और पुत्र पवित्र द्विवेदी (8) के साथ प्रयागराज इलाज के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह कपारी तिराहे के समीप पहुंचे, तभी प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बांदा डिपो की एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप द्विवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वा...