अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- गोरई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव साथनी के पास सोमवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गांव दिसवार निवासी 50 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी शेर सिंह सोमवार को अपने बेटे अनिल के साथ बाइक से साथनी स्थित बैंक में किसी निजी काम से गई थीं। बैंक से काम पूरा कर मथुरा जा रही थीं, तभी साथनी के निकट पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक रोड पर गिरते ही अनिल घायल हो गया और शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शिवकुमारी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया...