मैनपुरी, सितम्बर 30 -- भाई के साथ गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिला को भोगांव क्षेत्र के ग्राम अरम सराय के सामने रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई व दंपति घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। फर्रुखाबाद कमालगंज के गिहार कालोनी निवासी वीरेंद्र पुत्र कल्लू मंगलवार सुबह पत्नी रेखा, बहन विशमा पत्नी नवाब को बाइक पर बैठाकर मंगलवार सुबह मैनपुरी में अपने मामा मुरारी की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह एन एच 34 पर भोगांव कोतवाली क्षेत्र में ग्राम अरम सराय के सामने पहुंचे, तभी बाइक रोडवेज बस की चपेट में आ गई। टक्कर लगते ही 55 वर्षीय विषमा की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय वीरेंद्र व 43 वर्षीय रेखा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिय...