लखनऊ, मई 31 -- निगोहां। निगोहां के शेरपुर में शुक्रवार को रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। शेरपुर लवल गांव निवासी मजदूर विष्णु कुमार (55) शुक्रवार शाम को साइकिल से निगोहां बाजार जा रहे थे। शाम सात बजे वह शेरपुर लवल मोड़ के पास सड़क क्रास कर रहे थे। तभी लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही रोडवेज बस ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से विष्णु कुमार उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां शनिवार को इलाज के दौरान विष्णु कुमार ने दम तोड़ दिया। परिवार में पत्नी आशावती और दो बेटे हैं। डेढ़ वर्ष पहले छोटे बेटे ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...