अमरोहा, नवम्बर 2 -- रिश्तेदार के मंढा कार्यक्रम में रिश्ते के भतीजे के संग शामिल होने आ रहे होटल संचालक की बाइक को गजरौला मार्ग पर पीछे से आ रही तेज गति रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में होटल संचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका भतीजा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घायल को सीएचसी से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गजरौला के मोहल्ला अल्लीपुर चौपला निवासी अमरपाल पुत्र रामस्वरूप जाटव अपने रिश्ते के भतीजे निकर पुत्र अशोक के संग कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में आयोजित शादी के मंढा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आ रहा था। शनिवार दोपहर बाद जैसे ही उनकी बाइक गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव की ईदगाह के नजदीक पहुंची कि पीछे से आ रही सवारी लदी तेज गति कौशांबी डिपो की रोडवेज बस...