शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 12:: मृतक रंजीत कुमार का फाइल फोटो -गंगसरा में रविवार की दोपहर में हादसा -तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया पुवायां, संवाददाता। रविवार दोपहर गंगसरा के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जनपद लखीमपुर खीरी के गांव मूड़ा सरकटा अहमद नगर निवासी रंजीत कुमार (36 वर्ष) पुत्र मायाराम बाइक से अपनी बहन को छोड़ने पुवायां क्षेत्र के गांव उमरसंडा आए थे। बहन को छोड़ने के बाद वह अपने बहनोई सज्जन के घर से निकले और पुवायां में अपने साले से मुलाकात कर यह कहकर रवाना हुए कि अब घर लौट रहे हैं। उसी दौरान जब वे गंगसरा के पास पहुंचे, तभी पुवायां की ओर से आ रही रोडवेज ब...