सहारनपुर, नवम्बर 30 -- रविवार की देर शाम कस्बे के गांधी आश्रम तिराहे पर पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक को पास के एक ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना देर शाम छह बजे की है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर ताजेवाला सैद मोहम्मदपुर गढ़ निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मितलअपनी बाइक से रुड़की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह गाँधी आश्रम तिराहे के समीप पहुँचा तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी टक्कर के बाद रोडवेज चालक उसको कुचलता हुआ बस को लेकर भागने का प्रयास करने लगा तो लोगो ने बस का पीछाकर बस को रोक लिया। सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक...