बुलंदशहर, अगस्त 2 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुच्छेजा के निकट रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। जनपद बदायूं के थाना इस्लाम नगर के गांव अगरास निवासी धर्मेन्द्र पुत्र स्व. किशोरी लाल ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई राजेश 28 जुलाई की सुबह बाइक से फरीदाबाद से अपने गांव आ रहा था। तभी रोडवेज बस चालक ने ग्राम कुच्छेजा के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...