कानपुर, दिसम्बर 6 -- अहिरवां के मवैया मोड़ के पास की घटना, कैंसर की थेरेपी कराने जाना था बेटा नौसेना, चेन्नई में है तैनात, परिवार में मौत से कोहराम मचा चकेरी, संवाददाता। अहिरवां के मवैया मोड़ पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी 52 वर्षीय अशोक पाल प्राइवेट कर्मी थी। परिवार में पत्नी कुसुमा, बेटी आरुषि और बेटा रजत है। अशोक के बड़े भाई प्रेम नारायण पाल ने बताया कि बेटा रजत नौसेना में है और वर्तमान में चेन्नई में तैनात है। अशोक को मुंह का कैंसर था। जिसकी थेरेपी भी चल रही थी। शनिवार को उन्हें थेरेपी कराने के लिए भी जाना था। लेकिन वह किसी काम से बाइक से मवैया की तरफ गय...