बुलंदशहर, मई 2 -- अहमदगढ़ क्षेत्र के डिबाई-शिकारपुर मार्ग पर स्थित गांव मोरजपुर के पास रोडवेज बस व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी विनय कुमार पुत्र गिरधारी लाल गुरुवार सुबह अपनी पत्नी रजनी देवी उम्र 35 वर्ष के साथ बाइक द्वारा थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मोरजपुर अपनी ससुराल आया था। दोपहर करीब तीन बजे पति-पत्नी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। डिबाई से बुलंदशहर की तरफ जा रही ग्रेटर नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां चिकित्सकों नेतृत्व घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते...