संभल, सितम्बर 24 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में चन्दौसी मार्ग पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को भी हिरासत में ले लिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाक्षेत्र के चिमियावली गांव निवासी ओमवीर सिंह (22) शहर के एक निजी अस्पताल में कर्मचारी था। बुधवार को वह क्षेत्र के बिछौली गांव में रिश्तेदार की मौत होने पर वहां जा रहा था। बिछौली गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ने बस को भगाकर ले गया, तभी वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बस को पकड़ लिया और चाल...