फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांधी मंडी सिरसाखास निवासी 47 वर्षीय मनीष जैन पुत्र सर्वेश जैन रविवार रात 11 बजे अरविंद पुत्र राधेश्याम और आर्यब पुत्र राहुल जैन के साथ बाइक से जा रहे थे। वे गुंजन चौक पर हाइवे को पार कर रहे थे। उसी दौरान मथुरा डिपो की एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से मनीष जैन और आर्यब गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस बीच रोडवेज बस चालक भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मनीष जैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों को आगरा रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्...