अलीगढ़, अक्टूबर 15 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में रामघाट रोड पर मंगलवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता पुत्री को रौंद दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई। घायल बेटी का अभी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे मे ले लिया है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरदुआगंज क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी धर्मेंद्र पुत्र महताब सिंह की बेटी सोनाक्षी तालानगरी के कोंडरा रोड पर स्थित मदर टच स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती हैं। मंगलवार को स्कूल छुटटी होने के बाद पिता धर्मेंद्र कुमार सोनाक्षी को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में रामघाट रोड के कोंडरा चौराहे को पार करते हुए अतरौली की ओर से तेज गति से आ रही कासी...