बरेली, नवम्बर 10 -- नैनीताल रोड पर बहेड़ी से आ रही रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इससे एक बाइक पर सवार दो युवतियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक को भी चोटें आईं। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा निवासी वैन चालक रेहान रविवार को अपनी बहन 24 वर्षीय हुमा और भांजी 20 वर्षीय रोशनी बी के साथ दवाई लेने बाइक से बरेली आ रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे नैनीताल रोड पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया कला के पास बहेड़ी से आ रही रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हुमा और रोशनी बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। रेहान को ज्यादा चोट नहीं लगी। इज्जतनगर पुलिस ने ...