मुजफ्फर नगर, जून 21 -- रोडवेज बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली खाई में गिर गई। ट्रैक्टर पर सवार दो ग्रामीण घायल हो गए। गांव वैल्ली निवासी धर्मेंद्र कश्यप व संजीव कश्यप ट्रैक्टर ट्राली में सरिया लेकर बुढ़ाना से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह हिंडन नदी के पुल से आगे निकले, ट्रैक्टर-ट्राली में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उस पर सवार दोनों ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने निजी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...