अमरोहा, अक्टूबर 4 -- रजबपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव झनकपुरी में गुरुवार रात करीब ढाई बजे मुरादाबाद की ओर से आ रही गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हाईवे पर पीछे से आ रही कार भी बस से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं कार और रोडवेज बस में सवार सात लोग घायल हो गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने मृतक के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कनपुरा निवासी पेशे से किसान ताहिर हुसैन गुरुवार रात ट्रैक्टर-ट्राली में धान लादकर हापुड़ मंडी जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर झनकपुरी के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने के साथ उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर आ रही कार भी रोडवेज बस ...