मेरठ, जून 25 -- हाईवे पर कैलाशी हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आगे चल रही कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कर दिया और सवारियों को दूसरी बस से उत्तराखंड रवाना किया। दिल्ली मयूर विहार निवासी रमेश उत्तराखंड जा रहे थे। कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार की महिलाएं और बच्चे घबरा गए। बस चालक और परिचालक ने ब्रेक फेल होना बताया। थानाध्यक्ष का कहना है तहरीर नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...