गुड़गांव, मार्च 6 -- रेवाड़ी। गांव सीहा के पास बुधवार की सुबह पौने आठ बजे हरियाणा रोडवेज बस और बलेनो कार के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में कार में सवार पांच बारातियों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे। रेवाड़ी के गांव में बारात लेकर आए थे। लौटते वक्त यह हादसा हुआ।घटनास्थल का दृश्य बहुत ही विचलित करने वाला था। टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में फंसी कार को जेसीबी की मदद से अलग कर मृतकों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के गांव चांगरोड के अमित कुमार का रिश्ता रेवाड़ी के गांव ततारपुर खालसा (धारूहेड़ा) में हुआ था। मंगलवार को बारात आई थी। बीती रात खुशी के माहौल में विवाह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह दुल्हन को विदा किया गया था। सभी बाराती अपने वाहनों में ग...