रामपुर, नवम्बर 23 -- मिलक कोतवाली क्षेत्र के क्योरार निवासी ब्राह्म शंकर पाण्डे रविवार को अपने निजी चालक के साथ कार में सवार होकर रामपुर स्थित एक समारोह के आयोजन में जा रहे थे। इस बीच भंडपुरा गांव के सामने संभल के राधा कालमपुर निवासी बस चालक रईस ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर शहजादनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...