श्रावस्ती, अगस्त 31 -- गिलौला, संवाददाता। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कक्षा आठ के छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल छात्र को सीएचसी से रेफर किया गया। परिजन घायल छात्र को लखनऊ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। बहराइच जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित मलावा गांव निवासी त्रिपुरारी त्रिपाठी (14) पुत्र विकास मणि त्रिपाठी श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र स्थित एकघरवा के एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। शनिवार को वह पढ़ने आया था। दोपहर बाद छुट्टी होने पर वह घर लौट रहा था। सड़क पर वह वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज निवासी एक युवक स्कूटी से जा रहा था। उसे त्रिपुरारी ने रोका और स्कूटी पर बैठने लगा। इस बीच बहराइच से इकौना की ओर जा रही रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार द...