बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर रविवार सुबह बराल गांव के निकट रोडवेज बस ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दादी-पोती और एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। रविवार सुबह 10 बजे बुलंदशहर से टेंपो चालक सवारियां लेकर गुलावठी आ रहा था। टेंपो में गुलावठी क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी नाजिम पुत्र बुन्दू, उनकी मां आसिया पत्नी युसूफ, दो वर्षीय बेटी नैमत और रजिया पत्नी वसीम निवासी सबदलपुर चोला, बुलंदशहर सवार थे। करीब 11 बजे टेंपो बराल गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो गलत दिशा में आ रही हापुड़ डिपो की बस ने टेंपो में जोरदार...