सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- थोड़ा रास्ता साफ होने पर वाहनों की रफ्तार से दुर्घटनाएं बढ़ी झारखंड के रांची रसदा बलकुदरा पतुरात के रहने वाले हैं पीड़ित फोटो लगाएं सुलतानपुर/कूरेभार। अयोध्या-प्रयागराज वाया वाराणसी राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों का रेला अभी थम नहीं रहा है। थोड़ा रास्ता साफ होने पर वाहनों की रफ्तार बढ़ने से दुर्घटनाएं बढ रही हैं। उधर, जगह-जगह जाम से श्रद्धालुओं को घंटो जाम में फंसना पड़ रहा है। हालात यह है कि इस जाम से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। बोर्ड परीक्षा के छात्र और वैवाहिक आयोजनों में आने-जाने वाले लोगों का भी संकट बढ़ता जा रहा है। हलांकि जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जाम से राहत के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कूरेभार संवाद के अनुसार अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पटना, पुरखीपुर गांव के समीप गुरुवार रात एक बजे रोडवेज और श्रद्...