हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में निजामपुर अंडरपास के पास रोडवेज बस ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। दुर्घटन में दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव भटियाना निवासी संतोष ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 17 अगस्त की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने पति सोमपाल के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर अपने गांव से पिलखुवा जा रही थीं। जैसे ही वह निजामपुर अंडरपास के पास पहुंचे तो रोडवेज बस ने पीछे से उनकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता व उसका पति व ई-रिक्शा चालक बबली घायल हो गए और ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों ...