रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- नानकमत्ता। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। बस टनकपुर से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह टनकपुर से रुद्रपुर जा रही रोडवेज बस व पल्सर मोटरसाइकिल खटीमा नानकमत्ता रोड मुख्य चौराहे के पास टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार पवन रस्तोगी पुत्र धर्मवीर रस्तोगी व हरीश रस्तोगी पुत्र चंद्रपाल रस्तोगी निवासी दहला रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से दोनों घायलों को डॉ. सुशीला कॉलेज हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...