बलिया, फरवरी 5 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-मऊ मार्ग पर महतवार चट्टी के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे रोडवेज बस और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के दौरान बाइक बस में आगे फंस गई और बाइक को करीब एक किमी तक घसीटते ले गयी। इस बीच यात्रियों के शोर मचाने पर नारायनपुर गांव के पास बस चालक गाड़ी खड़ा किया। बताया जाता है कि बाइक सवार मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव निवासी 26 वर्षीय अभिमन्यु व 25 वर्षीय चंद्रमा रसड़ा की ओर जा रहे थे। तभी महतवार गांव के पास पीछे से आ रही बस और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रे...