बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर भानपुर स्थित बैक ऑफ बड़ौदा के सामने सोमवार को रोडवेज बस से कार में टक्कर लग गई। हादसे के दौरान कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद नाराज कार चालक ने बस की चाभी निकाल कर बस में बैठे सवारियों को बीच सड़क पर उतार दिया। बस की चाभी निकालने पर चालक के विरोध करने पर कार सवार मनबढ़ों ने कुछ लोगों को बुलाकर परिचालक को मारा पीटा। मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने बीचबचाव किया। घटना के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। तो मौके से मनबढ़ भाग निकले। परिवहन निगम की बलरामपुर डिपो की बस भरकर बस्ती जा रही थी। बाजार में जाम के चलते ब्रेक लगाते समय आगे चल रही कार का पिछला हिस्सा टच हो गया। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान बस करीब तीन घंटे तक बीच सड़क पर खड़ी रही और यात्रियों को परेशनी झोलनी पड़ी। ...