मऊ, अगस्त 31 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निजामुद्दीनपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर रोडवेज की तरफ जा रहा था, इसी दौरान सहादतपुरा पेट्रोल पंप पास तेज रफ्तार बाइक रोडवेज बस से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक सवार युवक रोडवेज बस के नीचे आ गया, इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट पहनने के कारण बाइक सवार युवक के सिर पर चोंट नहीं आई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस...