प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोचिंग पढ़ने के बाद शहर से स्कूटी से घर जा रहे छात्र की गोंडे गांव के पास सामने से आई रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। कोहंडौर थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी अवधेश पाल मुंबई में ट्रक चलाता है। उसका 18 वर्षीय इकलौता बेटा श्रीमननारायण अपनी दो बड़ी बहनों के साथ घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को वह स्कूटी से कोचिंग में पढ़ने शहर आया था। शाम करीब सात बजे घर जाते समय अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली के गोंडे गांव के पास सामने से आई रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। घायल को एंबुलेंस से मेडिक...