मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। सदर बाजार क्षेत्र में सीएबी चौराहे के पास रोडवेज बस की साइड लगने से स्कूटी सवार 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, उनका साथी घायल हो गया। राहगीरों ने बस चालक को पकड़ लिया। पुलिस बस चालक को पकड़कर थाने ले आई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पल्लवपुरम क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय शहजाद, दोस्त सलीम के साथ स्कूटी से रविवार दोपहर घर लौट रहा था। सीएबी चौराहे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई, सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा। सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश शर्मा का कहना है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। चालक विनोद को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...