मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशहां मोड़ के पास शुक्रवार की शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति जख्मी हो गया। जबकि उसकी साइकिल बस में फंसकर एक किमी दूर तक घसीटती चली गई। घटना के बाद चालक और परिचालक दोनों बस खड़ी कर भाग निकले। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के कुशहां गांव के मवैया मजरा निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र गनीराम बिहसड़ा बाजार किसी काम से गए थे। शाम लगभग छह बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वें कुशहां मोड़ के पास पहुंचे। तभी मिर्जापुर से कन्नौज जा रही बस की चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही राजेंद्र दूर जा गिरे, जिससे वें जख्मी हो गए। उनकी साइकिल बस के अगले चक्के में फंस गई और एक किमी दूर तक घसीटती च...