जौनपुर, अगस्त 15 -- सिकरारा। जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर शुक्रवार सुबह क्षेत्र के खानापट्टी गांव स्थित गुरुनानक ढाबा के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक 18 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि जबकि दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया ।मृतक रोहित निषाद पुत्र त्रिवेणी निषाद खानापट्टी निषाद बस्ती का इंटर का छात्र था, हादसे में उसका साथी, फिरोजपुर गांव का निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार थे, जब जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। मौके पर पहुंचे सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मृतक रोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा। पुलिस ने बस, चा...