मऊ, दिसम्बर 4 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर गुरुवार को यहियाचक चट्टी समीप रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। परिवार के एकलौते चिराग की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और राज्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उच्चाधिकारियों के आने और मांगों को पूरा करने की मांग पर अड़े थे। अंत में एमएलसी यशवंत सिंह की पहल पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। थाना क्षेत्र के ग्राम सहाबपुर/अल्देमऊ निवासी 22 वर्षीय दीपक यादव पुत्र रामधनी यादव...