मऊ, जून 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैलेंडर तिराहा के पास शुक्रवार दोपहर दो बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने बस में तोड़फोड़ का प्रयास करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेज बस का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह से लोगों का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने रोडवेज बस को कोतवाली में खड़ा कर दिया है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करहां निवासी 51 वर्षीय शकील अहमद पत्नी 45 वर्षीय रिहाना खातून को बाइक पर बैठाकर खैराबाद बाजार से कैलेंडर तिराहा होते हुए अपने घर जा रहे थे।...